खजुरिया ग्राम प्रधान की पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या
 

 

 लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में ग्राम खजुरिया के प्रधान इलियास खान ( 55 वर्ष)की पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने घात लगाकर आज हत्या कर दी।

इलियास सुबह 10:00 बजे अपने गांव से मोहम्मदी मोटरसाइकिल द्वारा अपने भतीजे शहीम के साथ अपने लड़के की कल होने वाले विवाह का सामान लेने जा रहे थे तभी ग्राम तुरसिया के निकट पहले से घात लगाए बैठे विरोधी मलूक खां, इस्तखाबुल्ला,जलीस व इसराइल ने अपनी अल्टो कार द्वारा उन की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे प्रधान व उनका भतीजा सड़क के किनारे गिर गए व मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई उसके बाद विपक्षियों ने ताबड़तोड़ कई फायर कर प्रधान की हत्या कर दी

प्रधान के पुत्र का कल विवाह होने वाला था।

ज्ञात हो कि 10 वर्ष पूर्व प्रधान के लड़के की इन्हीं लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी दोनों पक्षों की प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी।

प्रधान के भतीजे को इलाज हेतु शाहजहांपुर भेज दिया गया तथा प्रधान के शव को मोहम्मदी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है